Tuesday, April 30, 2019

इंडोनेशिया अपनी राजधानी क्यों बदलना चाहता है

सवाल: इंडोनेशिया की राजधानी क्या है? जवाब: 'जकार्ता'. लेकिन जल्द दी इस सवाल का जवाब बदल सकता है.

मतलब इंडोनेशिया अपनी राजधानी को जकार्ता से कहीं और ले जा सकता है. ये घोषणा इंडोनेशिया के योजना मंत्री ने की है.

बमबैंग ब्रोजेनेगोरो ने कहा कि राष्ट्रपति जोको विडोडो ने 'एक अहम फैसले' में राजधानी को दूसरी जगह ले जाने के बारे में कहा है.

नई राजधानी किस जगह होगी, अभी तक इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है.

हालांकि स्थानीय मीडिया के मुताबिक 'पलानकोराया' का नाम सबसे आगे है.

'पलानकोराया' बोर्नियो द्वीप पर स्थित है और सेंट्रल कालिमैनटन के उत्तर-पूर्व में कुछ सौ किलोमीटर दूर है.

जकार्ता एक करोड़ लोगों का घर है. लेकिन इंडोनेशिया की ये मौजूदा राजधानी दुनिया में सबसे तेज़ी से डूबते शहरों में से एक है.

दरअसल इंडोनेशिया दलदली ज़मीन के किनारे पर बसा है, जहां 13 नदियां एक दूसरे को काटती हैं.

शोधकर्ताओं के मुताबिक इस शहर का बड़ा हिस्सा साल 2050 तक डूब सकता है.

उत्तरी जकार्ता हर साल औसतन 1-15 सेंटीमीटर डूबता जा रहा है.

आधा जकार्ता समुद्र तल से नीचे है. इसकी मुख्य वजहों में से एक है पीने और नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ग्राउंडवाटर की निकासी.

साल 2016 के एक सर्वे में सामने आया था कि महानगर जकार्ता का ट्रैफिक दुनिया में सबसे ज़्यादा खराब है. सरकार के मंत्रियों को बैठकों में समय पर पहुंचने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ती है.

योजना मंत्री के मुताबिक जकार्ता की ट्रैफिक की समस्या की वजह से अर्थव्यवस्था को हर साल 6.8 अरब डॉलर का नुकसान होता है.

पिछले दो दशकों से सरकार को विकेंद्रित करने का बड़ा प्रोग्राम चल रहा है, ताकि नगरपालिकाओं को ज़्यादा वित्तीय संसाधन और राजनीतिक ताकत दी जा सके.

एक था कि मौजूदा राजधानी में सरकारी दफ्तरों के लिए एक स्पेशल ज़ोन बनाया जाए; दूसरा था कि उन्हें जकार्ता के बाहर भेज दिया जाए; और तीसरा विकल्प था कि किसी दूसरे द्वीप पर एक बिल्कुल नई राजधानी बना दी जाए. राष्ट्रपति को तीसरा विकल्प ठीक लगा.

ख़बरें तो हैं कि पलानकोराया को इंडोनेशिया की नई राजधानी बनाया जा सकता है, लेकिन पलानकोराया के लोगों ने इस मुद्दे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.

हाईस्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने बीबीसी से कहा, "मुझे उम्मीद है कि शहर का विकास होगा और यहां भी जकार्ता जितनी अच्छी शिक्षा मिल सकेगी. लेकिन यहां की खाली ज़मीन और जंगलों का इस्तेमाल किया जाएगा. कालिमैनटन दुनिया के फेफड़े हैं और मैं चिंतित हूं कि हम अपने बचे हुए जंगलों को खो देंगे."

योजना मंत्री ब्रोजेनेगोरो का कहना है कि इस प्रक्रिया में 10 साल लग सकते हैं. उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि अगर दूसरे देश ये कर सकते हैं तो इंडोनेशिया भी कर सकता है.

उन्होंने कहा, "ब्राज़ील, कज़ाकस्तान, म्यांमार ने राजधानियां बदली हैं."

ये घोषणा ऐसे वक्त में हुई है जब राष्ट्रपति विडोडो ने पूरे देश के हर हिस्से में आर्थिक तरक्की करने की प्रतिबद्धता जताई है.

इंडोनेशिया में इस महीने की शुरुआत में ही आम चुनाव हुए हैं, जिसमें विडोडो ने जीत की घोषणा की है. हालांकि आधिकारिक नतीजे 22 मई तक घोषित नहीं किए जाएंगे.

इंडोनेशिया के संस्थापक सुकार्णों ने भी पलानकोराया को राजधानी बनाने का प्रस्ताव दिया था.

साल 1945 में डचों से आज़ादी मिलने के बाद से इंडोनेशिया की राजधानी को बदलने पर कई बार विचार हुआ है. लेकिन छह राष्ट्रपति ये नहीं कर पाए.

Thursday, April 4, 2019

TV पर कमबैक करेंगे श्रीसंत! बिग बॉस के बाद मिला नच बलिए का ऑफर

बिग बॉस 12 में नजर आए क्रिकेटर-एक्टर एस श्रीसंत के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही श्रीसंत डांस रियलिटी शो नजर बलिए के नए सीजन का हिस्सा बनेंगे. श्रीसंत ने एक वेबसाइट से बातचीत में कंफर्म किया कि उन्हें पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत संग टीवी शो 'नच बलिए' में शामिल होने का ऑफर मिला है.

हालांकि शो के ऑफर पर श्रीसंत ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. बकौल श्रीसंत, "ये सच है कि नच बलिए के निर्माताओं ने मुझसे शो के लिए पूछा है. लेकिन मैं अभी भी इस पर विचार कर रहा हूं. मैंने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है. क्योंकि मैं मैच फिक्सिंग मामले में मिली सजा पर बीसीसीआई के निर्णय का इंतजार कर रहा हूं."

बिग बॉस फेम श्रीसंत ने कहा, "BCCI का आदेश कभी भी आ सकता है और 'नच बलिए' शो लगभग 3-4 महीने तक जारी रहता है. इसलिए, मेरे लिए अभी किसी को भी समय देना मुश्किल है."

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर IPL मैच फिक्सिंग मामले में लगा आजीवन बैन को हटाया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को श्रीसंत के आजीवन बैन पर पुनर्विचार का आदेश भी दिया.

वैसे यह पहली बार नहीं है जब श्रीसंत किसी डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. बिग बॉस में आने से पहले श्रीसंत ने डांस शो ''झलक दिखला जा'' के प्रतियोगी बने थे. इसके बाद श्रीसंत ने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया. श्रीसंत के फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखना चाहते हैं. बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद श्रीसंत की पॉपुलैरिटी में ग्रोथ आई है.

स्पॉटबॉय ने एक रिपोर्ट में बताया है कि सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को लिखित रूप से सर्टिफिकेशन नहीं मिल पाया था. इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे खिसकानी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने सेंसर से सुझाए 4 कट के साथ फिल्म सबमिट कर दी थी. लेकिन अब तक फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इस बारे में मेकर्स ने CBFC के रीजनल ऑफिसर तुषार कर्माकर को कई फोन कॉल्स और मैसेज भी किए, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.

स्पॉटबॉय से बातचीत में फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा, "इस समय मैं कुछ नहीं जानता. मैं आपको क्या बताऊं." वहीं दूसरे सूत्र का कहना था, "उन्हें भी नहीं पता कि फिल्म तय डेट पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नहीं."

रिपोर्ट के मुताबिक़ निर्माताओं को सेंसर की ओर से मौखिक रूप से जवाब मिल गया था. लेकिन बुधवार तक सर्टिफिकेशन को लेकर कोई लिखित जवाब नहीं आने की वजह से निर्माताओं को रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी. बता दें कि ये दूसरा मौका है जब पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट बदली गई. पहले इसे लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के बाद 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. हालांकि बाद में रिलीज डेट वोटिंग से पहले 5 अप्रैल की फिक्स कर दी गई. अब सेंसर की अड़चन की वजह से फिर से पुरानी डेट (12 अप्रैल) पर फिल्म रिलीज करने की तैयारी है.

मूवी पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी विशेष याचिका दायर की गई है.  जिस पर 8 अप्रैल को सुनवाई होगी. SC में सुनवाई को रिलीज डेट पोस्टपोन होने की दूसरी वजह माना जा रहा है.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे विवेक ओबेरॉय ने आज तक/इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था, "जब चुनाव आयोग को कोर्ट को, मूवी से आपत्ति नहीं है फिर मेरी फिल्म का क्यों विरोध किया जा रहा है." बताते चलें कि कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत कुछ विपक्षी पार्टियां चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जता रहे हैं. दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज को रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है.

新冠灭活疫苗研制企业:年内完成疫苗生产车间建设

  对话北京新冠灭活疫苗研制企业:疫 4月17日中 色情性&肛交集合 国国家统计局公布, 色情性&肛交集合 今年一季度国内生产总值同比下降6.8%。 色情性&肛交集合 中国经济出现季度负增 色情性&肛交集合 长在过去四 色情性&肛交集合 十多年里极为 色情性&肛交集合 罕见。 ...